/ Nishchay 2 - Swachh Sehar - Viksit Sehar
  • ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन

      बिहार के सभी शहरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था उपर्युक्त तकनीक के माध्यम से की जायेगी।

  • वृद्धजनों हेतु आश्रय स्थल

     इसके अंतर्गत वृद्धजनों के लिये सभी शहरों में आश्रय स्थल बनाया जाएगा तथा इनके बेहतर प्रबंधन एवं संचालन की व्यवस्था की जाएगी।

  • शहरी गरीबों हेतु बहुमंजिला आवासन

     इसके अंतर्गत शहर में रह रहे बेघर/ भूमिहीन गरीब लोगों को बहुमंजिला भवन बना कर आवासन उपलब्ध कराया जायेगा।

  • सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर  विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण

     सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृहों सहित मोक्षधाम का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को वहाँ पर दाह संस्कार हेतु जरूरी सुविधाएँ मिल सकें।

  • सभी शहरों में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जायेगा जिससे कि जल जमाव की कोई समस्या न हो।